हजारीबाग, फरवरी 15 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शनिवार को महज 183 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले के 13 केंद्रो पर पारसी, अरबी, हो, मुंडारी, संथाली एवं उरावं विषय की परीक्षा हुई। छह विषयों की हुई परीक्षा में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं थे। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर, इंटरमीडिएट में इलेक्टिव लॉग्वेज कंप्लसरी एवं एडिशनल लॉग्वेज की परीक्षा हुई। इसमें 17674 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 141 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...