पलामू, जून 6 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। आरके प्लस टू उवि-सतबरवा के प्रशाल में गुरुवार को मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2025 के तीन टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया गया। हेडमास्टर अविनाश चौधरी के अध्यक्षता में की गई कार्यक्रम का आयोजन उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने की। बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि मैट्रिक -इंटर के छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करके देश तथा सतबरवा का नाम रोशन हो सकता है। उन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अलावा सभी छात्रों में पढ़ाई में निरंतर लगे रहना है। उप-प्रमुख कामाख्या ने कहा कि पढ़ाई करने वाले छात्रों को मोटिवेट हमेशा करेंगे, 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को पांच हजार नगद पुरस्कार दी जाएगी। बीपीएम स्वया कुमारी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक और इंटर एक पड़ाव है, जहां से रास्ता खुद खुल जाता है। ह...