गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026 को लेकर जिले के हाई स्कूल के प्रधानध्यापकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक डीईओ वसीम अहमद ने गुरूवार को सर जेसी बोस एसओई गर्ल्स गिरिडीह में की। बैठक में बच्चों की स्कूल में उपस्थिति को लेकर उन्होंने चिंता जताई। कहा कि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा तक बच्चों की उपस्थिति प्रधानाध्यापक स्कूल में सुनिश्चित करें। बच्चों की उपस्थिति को लेकर जो बात सामने आई उसमें यह पता चला कि बच्चे स्कूल आते भी हैं तो ई विद्यावाहिनी में ऑनलाइन इंट्री नहीं होती है। इसपर डीईओ ने सख्त निर्देश दिया गया कि बच्चों की उपस्थिति को हर हाल में ई विद्यावाहिनी पर अपलोड करें। 15 से होगी प्री बोर्ड टेस्ट की परीक्षा डीईओ वसीम अहमद ने सभी प्रधानाध्यपकों से कहा कि मैट्रिक-इंटर के फाइनल परीक्षा से पहले 5 प्री बोर्ड टेस्ट की प...