गिरडीह, फरवरी 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मैट्रिक-इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरु होगी। सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी। घंटे भर इंतजार करने के बाद छात्र-छात्राओं ने एडमिट कार्ड प्राप्त किया। स्कूलों में शिक्षक भी सुबह स्कूल खुलने के कुछ देर बाद एडमिट कार्ड वितरण में जुट गए। दोपहर तक छात्र-छात्राओं ने बारी बारी से एडमिट कार्ड प्राप्त किया। बता दें कि मंगलवार से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू होगी। जिले में मैट्रिक के लिए 95 और इंटर के लिए 66 बनाए गए है। मैट्रिक में 40 हजार 366 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटर में 28 हजार 410 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में होगी इंटर की परीक्षा होगी। मंगलवार को पहले दिन मैट्रिक व इंटर दोनो में वोकेशनल सब्जेक्ट की परी...