पटना, अक्टूबर 6 -- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने के लिए बोर्ड ने तिथि बढ़ा दी है। अब पंजीयन/अनुमति आवेदन 20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। पंजीयन/अनुमति आवेदन https://biharboardonline.org पर ऑनलाइन भरा जाएगा। इससे पहले 5 अक्टूबर तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। बोर्ड ने कहा कि निर्धारित विलंब शुल्क के साथ यह आवेदन भरा जाएगा, लेकिन शुल्क 17 अक्टूबर तक ही जमा किए जाएंगे। बोर्ड ने यह भी कहा है कि किसी वजह से शुल्क जमा करने के बाद भी यदि किसी विद्यार्थी का पंजीयन/अनुमति आवेदन छूट जाने पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि के बाद यानी 20 तक आवेदन भरा जा सकेगा। जिनका आवेदन भरा जाएगा, उनके सभी विवरण सही हैं या नहीं इसके सत्यापन के पहले से भरा हुआ घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी के म...