हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। मैट्रिक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अजय कांडपाल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र पांगतीकी टीम ने एक महिला मरीज के लीवर व कॉमन बाइल डक्ट (सीबीडी) में फंसे जिंदा एस्कैरिस कृमि (गोल कृमि) को ईआरसीपी और एंडोस्कोपिक तकनीक से सफलतापूर्वक निकाल लिया। खास बात यह है कि मरीज खुद एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स हैं। मरीज को पिछले एक महीने से पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द था, जो पिछले 4-5 दिनों में असहनीय हो गया। रविवार को अचानक तेज उल्टी और दर्द बढ़ने पर मैट्रिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉ. वीरेंद्र पंक्ति ने बताया कि अल्ट्रासाउंड और एमआरआई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि एक बड़ा एस्कैरिस कीड़ा आधा लीवर में और आधा कॉमन बाइल डक्ट में फंसा हुआ है। टीम ने बिना कोई चीरा लगाए, पूरी...