हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- हल्द्वानी। राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज नियर टैक्सी स्टैंड अल्मोड़ा में मैट्रिक्स मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल हल्द्वानी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। अस्पताल के निदेशक वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार पाण्डे व अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से 300 से अधिक मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा दी। इसके अलावा खून की जांच, नसों की जांच और हड्डियों की निशुल्क जांच की गई। मरीजों को परामर्श देने वाले डॉक्टरों में जनरल सर्जन डॉ. विरेन्द्र सिंह पांगती, सीनियर फिजिशन डॉ. पीएस राकुली, न्यूरोसर्जन डॉ. अखिलेश जोशी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षत टम्टा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...