पाकुड़, फरवरी 23 -- पाकुड़, हिटी। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रथम पाली में मैट्रिक में संस्कृत विषय की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लेते रहे। महेशपुर प्रखंड में मैट्रिक की परीक्षा, आर के उच्च विद्यालय महेशपुर, संत स्तानलियुस उच्च विद्यालय हाथीमारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी तथा प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय में लिया गया। शनिवार को चारों परीक्षा केंद्रों में संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न हुई। आर के उच्च विद्यालय महेशपुर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक जयनाल आबेदिन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को संस्कृत विषय की परीक्षा में कुल 118 में 116 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं संत स्तानलियुस उच्च विद्यालय हाथीमारा परीक्षा क...