मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता छूटे हुए परीक्षार्थियों में महज तीन हजार ने ही मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरा है। मैट्रिक परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन के बाद भी 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था। इसपर बोर्ड ने छात्र हित में सभी जिलों को तीन दिसंबर तक का समय दिया है। बुधवार तक ही अंतिम समय है। बोर्ड परीक्षा का शिड्यूल भी जारी हो चुका है। बोर्ड ने कहा है कि छूटे परीक्षार्थियों के लिए मौका देने के बाद भी अब तक इतनी कम संख्या में फॉर्म भरा जाना लापरवाही है। इसे लेकर सभी जिलों के डीईओ और संबंधित स्कूल के हेडमास्टर भी जवाबदेह हैं। बोर्ड ने कहा है कि तीन दिसंबर के बाद इन परीक्षार्थियों को मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में ये परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। बोर्ड ने सभी जिलों के डीईओ को इसे अपने स्तर से करवाने का निर्...