पीलीभीत, मार्च 17 -- अखिल भारतीय प्रधान संगठन अमरिया ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मंगली प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में मनरेगा योजना के कई माह से लंबित मैटेरियल भुगतान की समस्या को लेकर डीएम को तहसील दिवस में ज्ञापन दिया। शासन द्वारा बीते 15 मार्च को मैटेरियल भुगतान के लिए धनराशि अवमुक्त की गई थी। अमरिया ब्लॉक में मनरेगा योजना से कराए गए 91 कार्यों का भुगतान होना था, जिसमें से केवल 12 कार्यों का ही भुगतान किया गया और धनराशि अवमुक्त होने के मात्र 30 मिनट में धनराशि समाप्त हो गई।मनरेगा योजना के अंतर्गत सरकार की मंशा मुताबिक प्राथमिक पर चयनित कार्यों जैसे पंचायत भवन, गौशाला, अमृत सरोवर, अन्नपूर्ण राशन की दुकान एवं ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इंटरलॉकिंग, आरसीसी रोड आदि का काम कराया गया था, जिसमें कई ग्राम पंच...