हाथरस, अक्टूबर 21 -- हाथरस। शहर के मैटल कारोबारी ने आगरा व लुधियाना निवासी व्यापारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बंसत बाग अलीगढ़ रोड निवासी मनोज बूटिया पुत्र कैलाश चन्द्र बूटिया मैटल का कारोबार करते हैं। बूटिया ने अनिल अग्रवाल निवासी ब्लाक नंबर एस-8 ऑफिस नंबर 8 फस्ट फ्पोर संजय पैलेस आगरा और अनिल गोयल निवासी भागवापुरा देहलोन लुधियाना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें मनोज बूटिया ने कहा है कि वह रामोजी मेटल्स स्थित केलामाई इंडस्ट्रीज मंडी के पीछे फर्म से व्यापार करता है। व्यापार के संबंध में एजेन्ट अनिल अग्रवाल निवासी संजय पैलेस आगरा के माध्यम से कनिश ओवराय लुधियाना से बात हुई। आरोप है कि अनिल गोयल द्वारा माल का सौदा हुआ।...