देवघर, अक्टूबर 6 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत बधनी दुर्गा पूजा मेला देखने सवारी लेकर जा रहे मैजिक और टोटो में बधनी मोड़ के समीप अचानक जोरदार टक्कर हो जाने से पिता-पुत्र सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो में कपसा गांव निवासी 7 वर्षीय सुमित कुमार यादव एवं पप्पु यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिये अविलंब सीएचसी लाया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया। बताया कि बधनी जाने के क्रम में घटना घटी है। वहीं घटना में दोनों वाहनों पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग भी बाल-बाल बच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...