दुमका, जुलाई 30 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।नोनीहाट-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर धोबई पुल के समीप मंगलवार सुबह मैजिक वैन और ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन श्रद्धालु आंशिक व गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल बिहार राज्य के भागलपुर जिले के शिव नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजानीपुर गांव निवासी अरुण यादव 32 वर्ष को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया है। जबकि आंशिक रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज स्थानीय क्लीनिक में किया जा रहा है। घटना के बारे में पुलिस अवर निरीक्षक जिम्मी हांसदा ने बताया कि भागलपुर जिले के करीब आधा दर्जन श्रद्धालु ऑटो पर सवार होकर बासुकीनाथ से जलार्पण कर भागलपुर जा रहे थे, जबकि मैजिक वैन पर सवार होकर पटना जिले के श्रद्धालु जलार्पण के लिए बासुकीनाथ...