चंदौली, जुलाई 27 -- सैयद राजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयद राजा थाना क्षेत्र के बरठीं कमरौर गांव के समीप हाइवे पर बीते शनिवार की देर रात पुलिस ने मैजिक वाहन से एक मवेशी बरामद किया। इस दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी मवेशी को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए पशु तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया वह बिहार कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बुरी गांव निवासी मंटू यादव और चंदौली कोतवाली क्षेत्र मचिया गांव निवासी विकास यादव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...