चंदौली, अप्रैल 24 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने कोडरियां मार्ग के पास चेकिंग के दौरान मैजिक वाहन से बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रही तीन गोवंश बरामद किया। साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में गौतस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस बीच मंगलवार की रात पौने 12 बजे के करीब उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव और रावेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मैजिक वाहन में गोवंश लादकर नसीरपुर से कोडरिया के रास्ते सकलडीहा रोड होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। इसपर पुलिस टीम कोडरिया रोड पर घेराबंद...