पाकुड़, अप्रैल 30 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के सोलहगढ़िया गांव के पास मैजिक वाहन व बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी सुनिल पंडित का मौत सदर अस्पताल में मौत हो गया। जानकारी के अनुसार तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर पाकुड़ केकेएम कॉलेज सेमेस्टर-2 की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान पाकुड़ की ओर से जा रहे मैजिक वाहन और बाईक चालक की टक्कर हो गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...