प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर से लेकर देहात तक बुधवार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को आरटीओ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। ओवरलोडिंग, फिटनेस न होने और अवैध संचालन में छह वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि 32 का चालान किया गया। जांच के दौरान कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। जसरा में एक मैजिक जिसकी अधिकतम क्षमता 10 बच्चों की थी, उसमें 20 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था। इतना ही नहीं, चार वाहनों की फिटनेस की मियाद खत्म हो चुकी थी, इसके बावजूद वे धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे थे। वहीं दो ऐसे प्राइवेट वाहनों का भी संचालन स्कूली बच्चों के लिए किया जा रहा था, जिन्हें कमर्शियल परमिट नहीं मिला था। जांच अधिकारियों ने बताया कि वाहन मालिकों की ओर से बच्चों की सुरक्षा के साथ खुलेआम खि...