गाजीपुर, फरवरी 24 -- जखनिया। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के 70 वर्षीय राम अवतार मिश्रा मैजिक से दबकर घायल हो गए। रामअवतार मिश्रा आर्मी से रिटायर हैं और अपने घर से 200 मीटर दूर सड़क पर टहल रहे थे। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर इनके ऊपर पलट गई। गांव वालों ने किसी तरह से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए। जहां स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। थानाध्यक्ष बहरियाबाद शैलेंद्र पांडे का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...