भागलपुर, जुलाई 27 -- बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असरगंज-शंभूगंज मार्ग मोड़ स्थित केएम कॉलेज के समीप एक मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। टेंट सिटी के कर्मी ने गाड़ी का गेट और शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन मैजिक धू-धू करके जलने लगी। मौके पर उपलब्ध अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाए जाने पर असरगंज थाना से फायर ब्रिगेड गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पायी। वाहन मालिक की पहचान करहरिया गांव के शंकर सिंह के रूप में हुई है। बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...