आजमगढ़, सितम्बर 1 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाइगंज बाजार के पास रविवार की दोपहर में मैजिक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो एक दुकान में घुस गयी। जिससे इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। दुर्घटना के समय एक युवक स्कार्पियों चलाना सीख रहा था। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वाराणसी में उनका उपचार चल रहा है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 47 वर्षीय देवेश राय उर्फ पिंटू आरओ प्लांट चलाते है। रविवार की दोपहर में मैजिक चालक श्रीकांतपुर गांव निवासी 32 वर्षीय गणेश कश्यम के साथ मिनरल वाटर लेकर क्षेत्र में आपूर्ति करने गए थे। दोपहर में दोनों देवगांव-जीवली मार्ग पर गोसाईगंज बाजार के पास पहुंचे। वे मैजिक खड़ी कर एक दुकान में पानी दे रहे थे। दोनों युवक गाड़ी के बाहर...