गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला क्षेत्र में चनौली के पास रामजानकी मार्ग पर गड्ढे में पलटी आरएसपी एकेडमी हरपुर की बस का का संचालन मैजिक के नंबर प्लेट किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरटीओ की तरफ से आई तहरीर पर स्कूल प्रबंधक व चालक उदय प्रताप सिंह पर जालसाजी व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। सोमवार को हुए हादसे में दो बच्चों को सिर में चोट आई थी। आरटीओ के अधिकारियों ने जांच में पाया कि बस पर लगा नंबर एक मैजिक है और यह नंबर अयोध्या के भदौरिया पब्लिक स्कूल, बहादुरगंज चौराहा खंडसा के नाम से दर्ज है। चेचिस व इंजन नंबर भी अलग पाए गए। जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया था। उस नंबर का कोई भी वाहन पोर्टल पर दर्ज ही नहीं मिला। सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट बसें गोला में आरटीओ ने अपनी जांच में 19 विद्यालय वाहनों को अनफिट...