सोनभद्र, अक्टूबर 6 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव में सोमवार की सुबह मैजिक वाहन के धक्के से एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए उरमौरा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बहुअरा गांव निवासी ढाई वर्षीय सुप्रिया पुत्री विजय कुमार मौर्य, सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच स्कूलों को लेकर जा रही एक मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...