मिर्जापुर, मई 27 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गड़बड़ा मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर मैजिक के धक्के से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी मोती धरकार का पुत्र 16 वर्षीय राजन धरकार अपने मित्र अनुज के साथ बाइक से गलरा गांव किसी काम से जा रहा था। गलरा गांव गड़बड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दिया। मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। यहां डॉ. रविराज ने राजन को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल अनुज की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने...