मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मझवां तरास गांव के पास शुक्रवार की रात मैजिक के धक्के से फर्नीचर कारीगर की मौत हो गई। वह वाराणसी से काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के शिल्पी गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार विश्वकर्मा फर्नीचर कारीगर थे। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार को काम के सिलसिले में वह वाराणसी गए थे। रात लगभग सात बजे वाराणसी से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही चुनार कोतवाली क्षेत्र के मझवां तरास गांव के पास पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दिया। मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार फर्नीचर कारीगर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक मैजिक लेकर भाग निकला। मौके पर जुटे लोगों ने घायल क...