मधुबनी, जुलाई 20 -- फुलपरास,एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया चौक निकट एनएच 27 पर शुक्रवार की रात मैजिक गाड़ी की जोरदार ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। ज़ख्मी बाइक सवार युवक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी इस्लाम शेख के पुत्र अलीमुद्दीन शेख 18 वर्ष के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ा किए थे इसी दौरान नरहिया की ओर से आ रहा तेज रफ्तार मैजिक ने उसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग...