मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर। बोचहां थाने के मझौली गांव के समीप एनएच 57 पर शनिवार को मैजिक की ठोकर से जख्मी अहियापुर थाने के जहांगीरपुर निवासी गजाधर यादव (60) की मेडिकल में मौत हो गई। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गजाधर यादव शनिवार को बेटी के घर गायघाट से वापस लौट रहे थे। मझौली के पास मैजिक ने ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...