गौरीगंज, मई 3 -- गौरीगंज। संवाददाता गौरीगंज से घर से बाइक से शाहगढ़ ब्लाक ड्यूटी जा रहे युवक को मैजिक ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। वहीं घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 मानसिंह का पुरवा निवासी 28 वर्षीय विजय आनंद शर्मा पुत्र स्व. भगवानदीन शर्मा शाहगढ़ ब्लाक में पंचायती राज विभाग में खंड प्रेरक के पद पर तैनात था। शनिवार की सुबह वह घर से बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था। रास्ते में रामगंज-शाहगढ़-भुसियावां मार्ग पर बीररामपुर के पास एक मोड़ पर सामने से आ रही मैजिक गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद मैजिक के साथ चालक मौके से भाग...