अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या संवाददाता। लखनऊ हाइवे पर बुधवार को विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक की टक्कर से एक बाइक सवार चिकित्सक घायल हो गया। हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में देवकाली बाईपास पर हुआ। घायल चिकित्सक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि मूल रूप से सरस्वतीपुरम पादरी बाजार गोरखपुर निवासी डॉ सतीश कुमार पांडेय (40 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र नाथ पांडेय जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पाथ संस्था के तहत जिला कॉर्डिनेटर पद पर कार्यरत हैं । वह नगर कोतवाली के देवकाली क्षेत्र में आवास लेकर रहते हैं। रोज की तरह बुधवार को वह अपनी बाइक से दर्शननगर क्षेत्र स्थित सीएमओ कार्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में मैजिक ने उनके बाइक में साइड मार दी। जिसके कारण वह बाइक समेत गिर गए और गंभी...