जौनपुर, फरवरी 18 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर कनौरा गांव के पास एक मैजिक की स्टेयरिंग सोमवार को फेल हो गई। इससे मैजिक अनंयित्रित हो गई और दवा लेने जा रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई। इस घटना में महिला की मौत हो गई। वाहन का चालक भी घायल हो गया। घायल को सीएचसी भेजा गया, जबकि मृत महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कनौरा गांव निवासी जय करन राम की 50 वर्षीय पत्नी लालती देवी आज़मगढ़ के कंजहित गांव में पैदल ही बेटी खुशबू के साथ दवा लेने जा रही थी। गांव के सामने आजमगढ़ की तरफ से राजमार्ग पर आ रही मैजिक की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक वाराणसी के महेशपुर निवासी 30 वर्षीय दीपक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन महिला व चालक को सीएचसी डोभी ले गए। जहां डाक्टर ने महिला को देखते...