सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महादेवा थाना क्षेत्र के हकाम हाइवे पर बीके टाइल्स के समीप मंगलवार की रात मैजिक और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली निवासी स्व. प्रकाश सोनी का पुत्र आकाश सोनी है। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया गया कि किसी को लेकर आकाश सोनी घर से बाहर निकला था। बाइक से घर लौटने के दौरान हकाम हाइवे पर एक मैजिक से इसकी भिडंत हो गयी। इस घटना में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ देर के बाद दम तोड़ दिया। वहीं, इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजन को हुई कि सभी सदर अस्पताल पहुंच गए। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा...