नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- मोहाली में सोमवार को कबड्डी मैच के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी करके मैच को प्रोमोट कर रहे खिलाड़ी राणा बालाचौरिया की हत्या कर दी। यह घटना शाम करीब 5.30 बजे सेक्टर 82 के मैदान में हुई, जहां कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, मैच चल रहा था तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे खिलाड़ी और दर्शक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग की आवाज मैच की लाइव रिकॉर्डिंग में भी कैद हो गई। बालाचौरिया को सिर और चेहरे पर गोली लगी। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चश्मीदीदों ने बताया कि कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में इवेंट वाली जगह पर आए और जैसे ही टीमें मैदान में उतर रही थीं, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- इस राज्य में विधायकों की चांदी,...