जयपुर, सितम्बर 16 -- एशिया कप के तहत रविवार को खेला गए भारत पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। कई लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे तो कई लोगों को इस पर कोई ऐतराज नहीं है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भी इस मैच को लेकर भारतीय टीम और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था और कड़ी आपत्ति जताई थी। पार्टी पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच को लेकर काफी भड़की हुई है। इस बीच पहलगाम हमले के एक पीड़ित परिवार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैच और हमला दोनों अलग-अलग चीजें हैं और इन्हें आपस में जोड़ना नहीं चाहिए। इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की नाम और धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसी हमले में नीरज उधवानी नाम के शख्स की भी मौत हो गई थी। वह जयपुर के रहने वाले थे और द...