बलरामपुर, नवम्बर 18 -- जरवा संवाददाता। पुलिस पब्लिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श जनजातीय विद्यालय बालापुर में किया गया। प्रतियोगिता में चैनपुर निश्चलपुर ने अपने प्रतिद्वंदी मुतेहरा सोनगढा, को 25 प्वाइंट से हराकर विजेता बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे व क्षेत्राधिकार डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने किया। विजेता टीम को ट्राफी देते हुए मुख्य अतिथि एसपी विकास कुमार ने कहा कि सीमावर्ती गांव में इस पहल से पुलिस और जनता के मध्य बेहतर समन्वय और विश्वास स्थापितहोगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी एवं अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं में प्रतिभा का निखार होता है। खेल के माध्यम से युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस अवसर पर च...