इटावा औरैया, फरवरी 15 -- इटावा। संवाददाता कस्बा अहेरीपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतिम लीग मैच में ग्वालियर की टीम ने टॉस के साथ मैच भी जीता।ग्वालियर की टीम इटावा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुँची। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड प्रान्त शिव महेश दुबे ने फीता काटकर किया । पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया , समाजसेवी रामप्रताप सिंह चौहान उर्फ जुग्गी सिंह मौजूद रहे। मैच ग्वालियर की टीम व इटावा की टीम के बीच खेला गया। ग्वालियर के कप्तान विनय व इटावा कप्तान सनी ठाकुर के मध्य टॉस कराया जिसमें ग्वालियर ने टॉस जीतकर इटावा की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।इटावा की टीम 16 ओवर में 125 रन पर आउट कर दिया । जवाब में उतरी ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 4 विकेट से जीत दर्...