हाथरस, सितम्बर 20 -- हाथरस, संवाददाता। चंदपा क्षेत्र के भगना रोड पर मैच के विवाद को लेकर बाइक सवारों ने युवक पर फायरिंग कर दी। धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। मारपीट में घायल हुए युवक को उसके साथियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी युवकों का सादाबाद के हसनपुर बारू के युवकों से पिछले दिनों क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें मारपीट भी हुई थी। इसी को लेकर दोनों गांवों के युवकों के बीच रंजिश चलने की बात बताई जा रही है। गुरुवार की देर रात को सचिन पुत्र जयसनपाल सिंह बाइक पर सवार हो चंदपा से भगना रोड होते हुए गांव झींगुरा जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने उस पर मैच की रंजिश को ले...