नई दिल्ली, मई 8 -- चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की, जबकि धोनी की कप्तानी में लगातार 4 हार के बाद टीम को जीत नसीब हुई। चेन्नई ने कोलकाता को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हराया। मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान धोनी मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं, इस दौरान वह सबसे मिलने के बाद सिर्फ एक खिलाड़ी से हाथ मिलाने के वापस लिए जाते हैं, धोनी के इस जेस्चर की हर कोई तारीफ कर रहा है। फील्ड अंपायर से हाथ मिलाने के बाद एमएस धोनी को याद आया कि उन्होंने एक खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने अंशुल कंबोज को बताया कि वह एक खिलाड़ी से मिलना भूल गए हैं, जिसके बाद वह वापस लौटे और चेतन सकरिया से हाथ मिलाया, जिनसे वह पहले नही...