नई दिल्ली, मई 3 -- मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद टीम से जुड़े। पीठ की चोट के कारण बुमराह सीजन के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहे थे। बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह राजस्थान के तेज गेंदबाजों तुषार देशपांडे के लिए मेटॉर की भूमिका में नजर आए और उनसे अपना अनुभव शेयर किया। राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर वीडियो में ध्रुव जुरेल भी नजर आए। बुमराह ने तुषार से बातचीत में कहा, ''थोड़ा माइडंसेट एग्रेसिव रहना है। एग्रेसिव का मतलब, ऐसा नहीं कि हर बॉल पर डंडा उड़ा दो, लेकिन मैं ना अच्छा बॉल डालूंगा पर मैं आउट करूंगा, चल मार ल...