रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेएससीए स्टेडियम में रविवार रात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले की सुखद यादें समेटे क्रिकेट फैंस घर लौटे। स्टेडियम से बाहर निकलते ही चर्चा का केंद्र रहा विराट कोहली का शतक और रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी। कुलदीप यादव और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी ने रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लगातार आउट होने पर स्टेडियम में गूंजता शोर माहौल को और जीवंत करता रहा। हालांकि, एक समय मार्को यानसन (70 रन) और पुछल्ले बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश (67 रन) की जोड़ी ने मैच को फिर से रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। उनकी पारी ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी और हर गेंद पर मैदान में सस्पेंस बना रहा। मैच समाप्त होते ही हजारों की भीड़ एक साथ बाहर निकली, जिससे चारों ओर जाम की स्थिति बन गई...