नई दिल्ली, जनवरी 31 -- लेटेस्ट स्मार्टफोन्स मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग ऑफर करते हैं, ऐसे में आप बिना किसी केबल के उन्हें चार्ज कर सकते हैं। ज्यादातर ग्राहकों को लगता है कि ऐसे पावरबैंक प्रीमियम प्राइस पर ही ऐसे पावकबैंक ऑर्डर किए जा सकते हैं। हालांकि हम आपके लिए खास डील्स लेकर आए हैं और MagSafe पावरबैंक्स सस्ते में खरीदने का बेहतर मौका दिया जा रहा है। आप चुनिंदा मॉडल्स छूट पर खरीद सकते हैं।Ambrane MagSafe Wireless Fast Charging Power Bank खास डिस्काउंट पर मिल रहे पावरबैंक में दमदार मैग्नेट मिलता है और Qi इनेबल्ड वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है। इस पावरबैंक में 22W आउटपुट वाला USB टाइप-A पोर्ट और 22.5W आउटपुट वाला टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इस पावरबैंक को डिस्काउंट के बाद 1308 रुपये में खरीदा सकता है और यह रबर वाले प्रीमियम बिल्ड के साथ आता ...