नई दिल्ली, फरवरी 14 -- लोकप्रिय एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में एक नया मैग्नेटिक पावरबैंक Portronics Chyro नाम से लॉन्च किया गया है। इस मैग्नेटिक वायरलेस पावरबैंक को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा गया है और यह 10000mAh क्षमता वाली बैटरी ऑफर करता है। इसमें 15W वायरलेस आउटपुट और USB टाइप-C पोर्ट्स दिए गए हैं। इस पावरबैंक को फोन स्टैंड की तरह भी यूज किया जा सकेगा। कहीं सफर पर जाना हो या पावर आउटेज का शिकार होना पड़े, आपका फोन स्विच ऑफ होने का मतलब है कि आप बाकियों से कट जाते हैं। ऐसे में एक कॉम्पैक्ट पावरबैंक आपका काम आसान बना देता है। यही वजह है कि Portronics ने अपना Chyro पावरबैंक मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश की है और इसमें बिल्ट-इन फोन स्टैंड भी दिया गया है। यह भी पढ़ें- आए बेहतरीन ऑडियो का मजा देने वाले नए...