हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- बीमा कराने का झांसा देकर दो महिलाओं ने युवक को मैगी में नशा खिलाकर सोने की चेन छीन ली। इस मामले में एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी शंकरलाल ने पुलिस को बताया कि वह बीमा कराने के लिए एक बीमा कंपनी की एजेंट आरती त्यागी के संपर्क में आए। आरती ने 23 सितंबर को योजना समझाने के लिए मुलाकात की। 24 सितंबर को आरती और उनकी सहयोगी मीनाक्षी उनके घर पहुंचे। दोनों ने करीब एक घंटे तक बीमा योजना समझाई और फिर घर में बनी मैगी को उन्होंने तीन कटोरियों में परोसा। शंकरलाल ने आधी कटोरी मैगी खाई और नशा होने के बाद वह बेहोश हो गए। इसी दौरान आरोपी महिलाओं ने उनके गले में सोने की तीन तोले की चेन छीन ली गई और फरार हो गईं। परिवार ने तत्काल उन्हें बीएचईएल अस्पताल में भर्ती कराया। ...