नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- मैगी पसंद करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, किसी भी वक्त भूख लगी हो तो सबसे पहले मैगी याद आती है। पहाड़ों वाली मैगी का जायका तो कईयों ने लिया होगा। कुछ लोग मैगी को अलग-अलग तरीके से बनाकर खाना पसंद करते हैं। थोड़ा स्पाइसी और फ्लेवर में अलग टेस्ट ऐड करना पसंद होता है। जैसे चीज वाली मैगी या फिर ढेर सारे वेजिटेबल के साथ बनी मैगी। तो अगर आप मैगी लवर हैं तो एक बार ये स्पाइसी तड़का मैगी जरूर ट्राई करें। जिसे खाकर पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा। नोट कर लें आसान सी रेसिपी।तड़का मैगी बनाने की सामग्री मैगी दो से तीन पैकेट एक प्याज लंबाई में कटा हुआ शिमला मिर्च हरी मिर्च तेल आठ से दस कली लहसुन चिली फ्लेक्स ऑरेगेनो नमक स्वादानुसारतड़का मैगी बनाने की रेसिपीसबसे पहले किसी भगोने में पानी गर्म होने ...