जमशेदपुर, जून 13 -- एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) जमशेदपुर में सीएक्सओ सीरीज के तहत गुरुवार को एक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें नेस्ले इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन शामिल हुए। यहां नारायणन ने संकट के समय में नेतृत्व विषय पर मास्टरक्लास व्याख्यान दिया, जिसमें भारतीय व्यापार इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम में से एक वर्ष 2015 के मैगी संकट का जिक्र करते हुए और छात्रों को संकट के समय जरूरी लीडरशिप से रूबरू कराया। नारायणन ने उस समय के दौरान सीखे गए सबक को संक्षेप में प्रस्तुत किया। कहा, जब नेस्ले इंडिया मैगी के करण गहन सार्वजनिक और नियामक जांच के अधीन थी। यहां उन्होंने कहा कि कोई भी संकट चरित्र का निर्माण नहीं करता, यह उसे प्रकट करता है। नेस्ले इंडिया को अपनी प्रतिष्ठा संबंधी उथल-पुथल से उबारने के अ...