उन्नाव, मई 2 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा मोहल्ले के रहने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के रिटायर्ड वृद्ध ने गुरुवार रात कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पत्नी बच्चों के लिए मैगी बनाने जा रही थी। वृद्ध ने कहा कि मैगी की महक से दिक्कत होती है। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। शुक्लागंज के चंपापुरवा गोताखोर मोहल्ले के रहने वाले 65 वर्षीय राम औतार ने अपने ही घर में 315 बोर के तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। वह रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से सेवानिवृत्त कर्मी थे और अपने परिवार के साथ चंपापुरवा मोहल्ले में रहते थे। शुक्रवार रात उनके घर में उस समय कहासुनी हो गई। जब परिजनों से मैगी बनाए जाने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। मामूली सी बात को लेकर घर...