बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत निगम की ओर से जिले भर में मेगाकैंप दूसरे दिन भी जारी रहा। कैंप में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। अधिकारियों ने मेगा कैंपों में उपभोक्ताओं के गलत बिल संबंधी शिकायतों के समाधान के साथ ही भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, नए संयोजन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत का मौके पर निस्तारण कर राहत प्रदान की। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिजली समस्या संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलेभर में मेगाकैंप आयोजित किए गए। मेगा कैंप 19 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। कैंप में बिल संशोधन कराने के अलावा भार वृद्धि,नए संयोजन,बकाया जमा करना आदि के लिए सुबह से महिला-पुरुषों की भीड़ उपकेंद्रों पर उमड़ पड़ी। अधिकारियों द्वारा बिल में संशोधन...