पीलीभीत, जून 5 -- पूरनपुर, संवाददाता। मैगलगंज हाईवे बुधवार की रात तीन बाइकों की आपस में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीनों बाइकों पर सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को रात में ही सीएचसी लाया गया। यहां से उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मुख्यालय रेफर किया गया है। घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया अजीतपुर बिल्हा के रहने वाले सुनील, दिवाकर, विशाल और ऋषि कुमार बुधवार की रात करीब दस बजे दो बाइकों पर सवार होकर मजदूरी पर गन्ने की गुड़ाई करने जा रहे थे। वहीं बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हेमूपुरा निवासी केशव अपने नाना सत्यपाल के साथ पूरनपुर मोहल्ला कायस्थान बाइक से आ रहा था। जैसे ही तीनों बाइक घुघंचाई पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी तीनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइकों पर सवार छह लोग घायल हो गए। सभी ...