लखीमपुरखीरी, जून 7 -- औरंगाबाद चौकी क्षेत्र में बहन को विदा कर ला रहे भाइयों से लूटपाट के दौरान तमंचे की बट मारकर जख्मी करने व महिला के सभी जेवर लूटने के मामले की जांच तेज हो गई है। देर रात एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना किया। मैगलगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव निवासी प्रधान बालगोविंद के भतीजी कोनल अपने दो भाइयों के साथ ससुराल से मायके विदा होकर आ रही थी। गांव के बाहर स्थित चक्की के पास दो भाई व बहन बाईक समेत जैसे पहुंचे, अचानक पीछे से बाइक सवार तीन लोगों ने तमंचे के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर छोटे भाई आदर्श पर तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर बहन से जेवरात आदि लूटकर मौके से फरार हो गए। थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि ...