लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- मैगलगंज। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार देर शाम मैगलगंज कस्बे में हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कस्बे के मुख्य चौराहे पर एकत्र होकर सैकड़ों युवाओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हृदय विदारक घटना के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कैंडल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी प्रांशू शुक्ला, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, विकाश गुप्ता, राजीव, रवि अवस्थी, अमन शुक्ला, अमित, शुभम, राजन, हिमांशु, सौरभ, मनीष, कमल भारती समेत बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्थित रहे। वही...