लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- मैगलगंज कस्बा के हाइवे स्थित खखरा मोड़ पर शनिवार को खड़ी ट्रॉली में पीछे से आ रहे ई रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत उस पर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए महोली सीएचसी पहुंचे दोनों घायलों में से चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक को सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मैगलगंज कस्बा स्थित खखरा मोड के पास हाइवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा ई-रिक्शा चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रॉली में सीधा जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक बुजुर्ग और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर ...