लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- मैगलगंज कस्बे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भण्डारण करने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मैगलगंज कस्बे के औरंगाबाद इटारा सम्पर्क मार्ग पर स्थित एक मकान में बनी दुकान से मैगलगंज पुलिस ने दबिश देकर 12 बोरे अवैध तिकोना पटाखों से भरे हुए बरामद किए। मौके से पुलिस ने पटाखा मालिक मुशीर पुत्र अशरफ निवासी मैगलगंज को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बरामद पटाखे अवैध रूप से भण्डारण किये गए थे, पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने बरामद पटाखों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ व...